लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने यूपी में 16 और प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कांग्रेस ने कानपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को टिकट दिया है। उधर, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में 16 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इसमें नगीना (आरक्षित) से ओमवती देवी जाटव, मुरादाबाद से राज बब्बर, खीरी से जफर अली नकवी, सीतापुर से कैसर जहां, मिश्रिख (आरक्षित) से मंजरी राही, मोहनलालगंज (आरक्षित) से रामशंकर भार्गव, सुलतानपुर से डॉ. संजय सिंह, प्रतापगढ़ से रत्ना सिंह, कानपुर से श्रीप्रकाश जायसवाल, फतेहपुर से राकेश सचान, बहराइच (आरक्षित) से सावित्री फुले, संत कबीर नगर से परवेज खान, बांसगांव (आरक्षित) से कुश सौरभ, लालगंज (आरक्षित) से पंकज मोहन सोनकर, मीरजापुर से ललितेशपति त्रिपाठी, रॉबर्ट्सगंज (आरक्षित) से भगवती प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/congress-released-second-list-of-candidates-with-16-name-from-uttar-pradesh-and-five-from-maharashtra/articleshow/68397059.cms