देश की राजधानी समते पूरे यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था, हत्या, लूट, बलात्कार आदि के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को कैंडिल मार्च निकाला। हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह के नेतृत्व में येविरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दीपक सिंह ने कहा कि आज योगी सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। विशेषकर महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं। आज प्रदेश की जनता भय के वातावरण में जीने के लिए मजबूर है। प्रदेश सरकार अपनी प्राथमिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार गिर रही कानून व्यवस्था खासकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूरी तरह से खत्म हो चुके पुलिस व प्रशासन के इकबाल को लेकर आवाज उठाती रही है। अभी कल ही गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की कैश लूटकर गोली मारकर की गयी हत्या तथा लखनऊ के ही ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ जिस बर्बरता से बलात्कार और हत्या की गयी उससे उत्तर प्रदेश एक ऐसे भयाक्रान्त स्थान में परिवर्तित होता जा रहा है जहां व्यक्ति की जीवन की सुरक्षा एवं बहू, बेटियों का मान, सम्मान व इज्जत इस निरंकुश योगी सरकार की विफलता, अक्षमता, भ्रष्ट पुलिस व अपराधियों की भेंट चढ़ चुका है।
https://www.patrika.com/lucknow-news/up-congress-candle-march-on-yogi-government-law-order-3647168/